छोटे बच्चों को पास आने दो,
आशीष उन्हें भी पाने दो,
उन्हें मना मत करो
मेरे पास आने दो
स्वर्ग का राज्य है ऐसों का।
नन््हा बालक आया यीशु पास
अपना खाना लाया यीशु पास
आशीष माँगी प्रभु यीशु ने
खाया पाँच हज़ार लोगों ने।
देना सीखें अपने यीशु को
अपना सब कुछ देदें उसी को
देना लेने से धन्य है
यीशु का यह अनमोल वचन है।