चरनी में पैदा होने वाले येशु --(2)
मेरे दिल में जनम ले आज --(4)
अब पार भरे मन मंदिर में --(2)
जीवन की ज्योति चमके आज --(4)
तू जग में जीवन लाया,
जग ने तुझको है ठुकराया --(2)
जिसने भी तुझको अपनाया --(2)
वो पायेगा जीवन का ताज --(4)
तुझे सारे जहाँ में जगह ना मिली,
तूने अपने लिए चरनी चुन ली --(2)
किस्मत का धनी है वो इंसान --(2)
जिसने दिल में जगह दी आज --(4)
वो आया हजार वो साल हुए,
वो आएगा फिर से जलाल लिए --(2)
रहे हम तैयार उस पार के लिए --(2)
दी हातों में जलती मशाल --(4)