चले जाना है दूर से दूर तलक,
लेकर यीशु का प्यारा-प्यारा नाम,
वो ही नाम प्यारा-प्यारा नाम,
जिस नाम से हमको मुक्ति मिली,
जिस नाम से हमको शांति मिली,
वो ही नाम.....
जिस नाम से अन्धे देखने लगे,
जिस नाम से लंगडे चलने लगे,
वो ही नाम.....
जिस नाम से हमको आनन्द मिला,
उस आनन्द को बांटते चले जाना हे,
वो ही नाम.....