बेतलेहेम की गौशाला मेंजन्मा है मरियम का लाल
खिलते सुमन सा, तारे के जैसा
ऐसा राजकुमार --(2)
आ रा री रू रा रा री रू --(2)
दूतों की सेना नभ से उतर कर,
करती है तुझको नमन,
चरवाहे भी संदेश पाकर,
करने चले दर्शन --(2)
इबादत में तेरी प्यारे मसीहा
सजदा करते हैं हम
आ रा री रू, आ रा री रू --(2)
स्वर्ग का राजा येशु मसीहा,
स्वर्ग से आया उतर,
मुक्ति दिलाने पापी जगत को,
वो आया है भू पर --(2)
शीफा़ मिलेगी मुक्ति मिलेगी
विश्वास रखोगे जो उस पर
आ रा री रू रा रा री रू --(2)
मंजूशी आये चरवाहे आये,
करने तेरा दर्शन,
पाकर है तुमको प्यारे मसीहा,
हर्षित है हर जन --(2)
झूम उठे हैं जन्म से तेरे
सारे ये धरती गगन
आ रा री रू रा रा री रू --(2)