अतुल्य परमेस्वर, मेरे यीशु
तेरे दर पे आके, सज़दा करूँ
आंसुओं से धोऊँ में, तेरे चरण
अर्पण करता हूं में, ये सारा जीवन
तेरे करीब, यीशु आऊं
दिल में, तुझे बसाऊँ
तेरे करीब, यीशु आऊं
गहराई से, तुझे जानूँ
तेरे प्यार में प्रभु, खो जाऊँ....
तेरा प्रेम प्रभु, अपरम्पार
तेरी दया यीशु, वर्णन से बाहर
आभारी हूँ तेरी, भलाई की
आभारी हूँ तेरी, करुणा की
अतुल्य परमेस्वर....
अनंतजीवन का स्रोत, है तू प्रभु
सनातन महिमा में, विराजमान तु
तेरी स्तुति सर्वदा, करती रहूँ
तेरा नाम ऊंचा, हरदम रखूं
अतुल्य परमेस्वर....