आनंद है, तेरे चरणों में
शान्ति, तेरे क़दमों में
प्यार है, तेरी आँखों में
जीवन है, तेरे वचनों में
येशु मसीह तेरे जैसा कोई
हमने कभी भी देखा नहीं
तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं
तू ही मेरा सब कुछ है
आसमान और धरती का
सारा अधिकार तेरा है
न्याय सारी दुनिया का
तेरे ही द्वारा होना है
बादलों पर आएगा
सारा जहाँ झुक जाएगा
लेकर अपनी भेड़ों को
पिता के घर तू ले जाएगा