ऐ मेरे मन प्रभु की
तू आराधना कर
क्योंकि वह भला हे।
उपकार किये हैं तुझ पर
जब तूने नहीं जाना
फिर भी गले लगाया
क्योंकि यीौशू भला है. हे मेरे
जब जा रहा था अंधकार से
हाथ पकड़कर चलाया
ले आया उजियाले में
क्योंकि यीशु भला है। -हे मेरे
विश्वासहीन था तू
विश्वास तुझे दिलाया
अपना प्यार जताया
क्योंकि यीशु भला है -हे मेरे