ऐ खुदा मेरे दया का है तू सागर
तेरी करुणानुसार मुझे माफ कर
मेरे पापों को धो के मुझे साफ कर
ऐ खुदा मेरे दया का है तू सागर।
अपने अपराधों को मैं जानता हूँ
मेरा पाप है सामने मैं मानता हूँ
तेरे विरोध में में ने पाप किया
तेरी नज़र में जो है बुरा किया
मैं हूँ जन्म का पापी खुदा मेरे
अपनी रहमत से मुझको पाक कर
ऐ खुदा मेरे.....
मेरे अन्दर खुदा पाक दिल पैदा कर
मुझे तेरी निगाहों से दूर न कर
क्योंकि भाती नहीं तुझे कोई बली
तुझे पसन्द है दिल की बली
खोल दे होठों को ऐ खुदा मेरे
तेरी तारीफ करें ये होंठ मेरे
ऐ खुदा मेरे.....