आये हैं तेरे द्वारे, यीशु प्यारे,
शासक हमारे लहू से धुल के सारे,
करने हम आये शुक्र तिहारे
किया हमारा दूर अन्धियारा,
राह भी किये उजियारे
जग के ऐ. अत्यन्त उजाले...आये हैं
भार उठाया आराम दिलाया,
रूह से भर के सारे
तूने ऐ महबूब हमारे...आये हैं
धन्य आशा देती दिलासा,
मेघों में तू है आये
लेने सन्त निपुण जो सारे...आये हें
आजा यीशु जल्दी आ तू,
वचन निभाने वाले
नेन लगे हैं ओर तिहारे
चाहते हैं हम आना सिय्योन,
ले जा तू दूल्हे प्यारे सिय्योन
सिय्योन मनोहर में रहने वाले...आये हें