आसमां से खुशी का पैगाम आया है
ये गीत फरिश्तों ने मिलकर गाया है
तेरे लिए, मेरे लिए, येशु आया है
जिंदगी लाया है, हर खुशी लाया है
येशु आया, येशु आया, जिंदगी लाया है,
येशु आया, येशु आया, हर खुशी लाया है --(2)
क्या तुम निराश हो
क्या तुम उदास हो
तन्हा हो तुम अगर
होवे सहारा अगर
नई रोशनी, आशा नई
बन के वो आया है
राह नई, मंजिल नई
बन के वो आया है
येशु आया...
वही छुड़ाएगा
पापों से हमें
वही बचायेगा
श्रापों से हमें
मोहब्बत का है वो खुदा
महिमा का बादशाह
राजाओं का राजा है वो
गाये हम उसकी सन्ना
येशु आया, येशु आया, जिंदगी लाया है,
येशु आया, येशु आया, हर खुशी लाया है --(2)