आसमा से ऊँचा, रहने वाले खुदा
करते है तेरी भक्ति, करते है तेरी प्रशंसा
हो तेरी आशीष हम पर और तेरा ध्यान हो
राह मिले जीवन की सबको, दिल मे तेरा नाम हो
आये है दर पे हम सब तेरे, खली न जायेंगे कभी
भक्ति, मुक्ति, शक्ति, ज्योति तुझ से पाएंगे मसीह
कर खता अब माफ़ सारी, जो हुई हमसे खुदा
न करे लालच किसी का, रह नयी सब को बता