आओ सारे मिलकर हम गाएँ,
खीष्ट यीशु के वेभव गीत
गीत गाते हैं एकता के,
हाल्लेलुयाह जय उत्सव के।
हम आनंद से आए हैं,
हम कलीसिया एकता से
हम धर्म-वस्त्र पहने,
हम दुल्हन यीशु की,
जय जयकार करते है,
है मंडली यीशु की,
हाल्लेलुयाह जय उत्सव के....
मसीही जवानों का मेला
आया दसों-दिशाओं से,
चारों दिशाओं के लोगों से,
यीशु भजन आवाज़ आए
महान एक संघ शक्ति,
बेदारी आत्मा की,
हाललेलुयाह जय उत्सव के....
यह दीया कलीसिया का
प्रभु रख तू अपने पास,
ऐसा युग युग जलने दे, यह ज्योति आत्मा की,
हाल्लेलूयाह हाल्लेलूयाह,
गीत गाते हैं एकता के,
हाललेलूयाह जय उत्सव के....