आओ मिलकर गायें गीत यीशु के
हर जाति हर भाषा,
हर मुल्क, हर दिशा
गायें, गीत यीशु के।
हम सब एक हें, यीशु के भवन में
हमको, खरीद लिया यीशु के लहू से,
गाये ये ज़मी और गाये आसमां
गायें गीत प्रभु यीशु के।
आओ मिलकर गायें
आओ साथ चलें यीशु के चरणों में
हमको मिलेगी बहार, शांति, जीवन में
सुन ले हर आदमी सुन ले सारा ज़माँ
गीत प्रभु यीशु के।
आओ मिलकर गायें..