आओ खुशी से हम सब गाये, एक मधुरतम गीत
प्रभु येशु ने जन्म लिया हे, झूम उठा संगीत
धरती गाये, अंबर गाये, प्रभु येशु के गीत
पाप मिटाने, प्रेम बढ़ाने आया मन का मीत
हालेलुया --(4)
सा सा नि ध पा गा पा ध नि ध ध पा
गा पा गा सा नि ध सा
गा पा ध नि सा सा --(3)
शांति का एक तारा आया
शुभ संदेश उसने लाया,
बेथेलहेम के पुनीत घर पर,
येशु आया, येशु आया,
मां मारिया के गोद में सारा,
विश्व का पालन हारा आया,
देख गडरिया नाचते सब,
येशु आया, येशु आया,
येशु आया, येशु आया --(3)
स्वर्ग से उतरा गोशाले में
विश्व हुआ सुरबिथ
प्रभु येशु के रूप में जन्मा
जीवन का संगीत
धरती गाये अंबर गाये...
जब इस विश्व में जुलुम बड़ा था
तब ले येशु ने जन्म लिया है
दुखियों का हर दुख हरने को
येशु आया, येशु आया
सत्य अहिंसा और धर्म हित
प्राणों का बलिदान किया है
मानवो की ज्योत जलाकर
हमको ये वरदान दिया है
हमको ये वरदान दिया हे --(3)
दानवता को छोड़ो अब तो
कर लो सब से प्रीत
प्रभु येशु के राह पे चल कर
बन जाओ जगजीत
आओ खुशी से...