आओ जग के लोग सब ही
यीशु राजा बुलाता है
जग में जिसका स्थान नहीं है
जग में जिसका मान नहीं हे
राज्य तुम्हें देने के लिए
यीशु राजा बुलाता है
जग में तुम हो भूखे मरते
जग में तुम हो प्यासे मरते
भोजन जल अब मुफ्त में देने
यीशु राजा बुलाता हे
सिर पर कांटों का ताज निशानी
छाप है उसकी बहती पसली
छिदे हाथ पसारे हुए
यीशु राजा बुलाता है
आओ भाइयों आओ बहनों
आकर उसको परखो देखा
सारा भार उठाने के लिये
यीशु राजा बुलाता है