आओ हम यहोवा के लिए
ऊंचे स्वर से गायें
अपने उद्धार की चट्टान का
जयजयकर करें
धन्यवाद करते हुए हम,
सम्मुक्ख उसके आयें
गीत भजन, गाते हुए,
उसका जयजयकार करें
उसका जयजयकार करें
क्योंकि यहोवा महान ईश्वर
सारे देवताओं के ऊपर
पृथ्वी सारी, सारे पहाड़
उसके ही हाथों में हैं
आओ हम उसको दंडवत करें
अपने घुटने टेकें
क्योंकि यहोवा राजा हमारा
हम सब है उसकी प्रजा