अन्नत प्यार से प्रेम किया मुझे - 2
माँ के प्रेम से भी ज्यादा किया
दुनिया के प्रेम से भी ज्यादा किया
तुजको छोड़ कर ना जाऊंगा कही - 2
तुजमे होकर जीऊंगा सदा
सत्य साक्षी बन कर जीऊंगा
अन्नत नाश से मुकत किया मुझे - 2
एक ही राक्शक यीशु के द्वारा
दुनिया के रक्षक यीशु के द्वारा
तेरी इच्छा कर तेरे जैसा बनु - 2
खुद को देता तेरे हातों मे
खुशी से देता सम्पुर्ण दिल से
अन्नत वास मे ले जाने को मुझे - 2
बादलो पर वो जल्द आयेगा
यीशु राजा होकर आयेगा
आराधना करू सजदा मे करू - 2
मेरे यीशु के सामने सदा
प्रभु यीशु के सामने सदा