आजा मेरे प्रभु
मेरे दिल में, मेरे तन में
आजा प्रभु
तू आकर मुझको चंगा कर दे
मेरे ह्रदय को साफ़ कर दे
तू ही प्रभु मुक्तिदाता
तू ही प्रभु मुक्तिदाता
मुझ पर दया करो
पापों से मैं बलहीन हुआ
तुझ से बहुत मैं दूर हुआ
मेरे प्रभु मेरे स्वामी
मेरे प्रभु मेरे स्वामी
मुझ पर दया करो
वचनों से मेरी प्यास बुझा
तेरे इशारे पे चलना सिखा
तू है प्रभु जीवन का बल
तू है प्रभु जीवन का बल
मुझ पर दया करो