आजा नाच ले खुदावंद की शान में
आजा नाच ले येशु के नाम में
सारे गम तू भुलाके दुनिया को बता दे
येशु में हमारी है जय
छोड़ गम की काली घटाओं को
मृत्यु से जीवन में आ
उसका वायदा कभी न छोड़ेगा वो
डर के न जीवन बिता
उसकी महिमा तू गाके
शैतान को दिखादे
येशु में हमारी है जय
बीमारियाँ छोड़ जाती है येशु के नाम से
बद रूहें मुह छुपाती येशु के नाम से
वो है मुक्ति का दाता
तुझको है बुलाता
उसमे है हमारी विजय
येशु नाम में तू नाच ले
आजा झूम झूम नाच ले
येशु नाम में तू नाच ले
उसके नाम में है जय