आज मेरे दिल में ख़ुशी है,
बात कोई ऐसी हुई है -- (2)
आया मसीह, आया मसीह
आया मसीह वो लेके नई जिंदगी
आया मसीह, आया मसीह
आया मसीह वो देने खुशियाँ नई
ख़ुशी मिलने लगी मुस्कुराने लगा --(2)
आज दिल से हर एक बोज जाने लगा
रूह में एक नया गीत गाने लगा --(2)
नया आनंद आनंद छाने लगा --(2)
यही तो है, यही तो है
यही तो है येशु की अब्दी ख़ुशी
हाथ रुकते नहीं पैर थकते नहीं --(2)
चल पड़े है कदम अब ये रुकते नहीं
साथ में है मसीहा तो डरते नहीं --(2)
हम अंधेरों की राहों में चलते नहीं --(2)
हमें मिली, हमें मिली
हमें मिली, है आज नई रोशनी