आज की शाम सुहानी है
येशु की महिमा गानी है
पिता का नाम उठाना है
बरक़त उसकी पानी है
जलवा उसका देख लो
दुनिया उसने बनायी है
अपने गौरव की झलक
इक तस्वीर दिखाई है
येशु महिमा से भरा
चेहरा वो नुरानी है
येशु मसीह इस दुनिया का
इकलौता सहारा है
सबसे प्यार वो करता है
मानव बनकर आया है
जिसको प्यास बुझानी है
जीवन का वो पानी है
अनंत जीवन देता वो
क्रूस इस बात की निशानी है
कभी भी न मरेंगे हम
उसी की ये ज़ुबानी है
येशु के सदा से हम
यही हमारी कहानी है
वफ़ा प्रभु की सच्ची है
बात ये निराली है
युगों युगों से बना रहा
उसने वफ़ा निभायी है
कभी भी वो न छोड़ेगा
रिश्ता ये रूहानी है