आज है पुकार पुकार
झूमे ज़मीं झूमें आसमान
नव चेतना की राहों पे आओ
छोडो अँधेरे की राहों को ,
इस जाग्रति के मधुर क्षणों में ,
यीशु की आवाज़ पहचान लो ,
आज है पुकार .........
जीवन की आंधी चलती रहेगी,
तुझ को डराने संसार में,
युग युग से आशा यीशु ही है ,
आंधी और तूफ़ान थम जाएँगे ,
आज है पुकार ......
येशु की आवाज़ पहचान लो