आज देखा मिस्र को कभी न देखेगा
आज का जो कष्ट है फिर कभी न आयेगा - 2
तेरे तम्बुओं में बाधा कभी न आएगा
तेरे पैर कभी न डिगेगा - 2
तेरा रोग तुम्हे नहीं थकायेगा
सारे शाप शक्तिहीन न करेगा - 2
कोई मंत्र याकूब पर चल नहीं सकता
इस्राएल पर भावी कहना अर्थ नहीं रखता - 2
लाल समुद्र भागकर मार्ग निकलेगा
यरदन इधर उधर दो भाग हो जाएगा - 2
येरिहो तेरे सामने गिर पड़ेगा
यीशु के नाम का जयजयकार गायेजा - 2