आज आया दिन ख़ुशी का,
सबको मुबारक हो --(2)
पैदा हुआ है येशु राजा ये संदेशा दो
दुनिया की दौलत भी हमें जीवन ना दे सकी,
पशुओं की बलि भी हमको मुक्ति ना दे सकी --(2)
येशु ने आकर हमें जीवन दे दिया --(2)
आज आया ...
बेथलेहम की वादियाँ आज भी मेहेक रही,
दुनिया की नजरे भी उसको आज भी ढूंढ रही --(2)
एक दिन येशु हमें अपना बनाएगा --(2)
आज आया ...
वो दिन दूर नहीं है हम परमेश्वर को देखेंगे,
पायेंगे जीवन का मुकुट अनंत जीवन को पायेंगे --(2)
खुशीयाँ ही खुशियाँ होगी वहां हम हालेलुया गायेंगे --(2)
आज आया ...